नई दिल्ली. मोती नगर में रोड शो के दौरान शनिवार को थप्पड़ मारे जाने की घटना को अरविंद केजरीवाल ने साजिश करार दिया। उन्होंने कहा, "एक मुख्यमंत्री पर हमला होता है और केंद्र सरकार कहती है कि उन्हें इसकी कोई शिकायत ही नहीं मिली। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह हमला अरविंद केजरीवाल पर नहीं बल्कि दिल्ली के जनादेश पर है।" दिल्ली के मोती नगर में शनिवार को रोड शो के दौरान एक युवक ने केजरीवाल की गाड़ी पर चढ़कर थप्पड़ मार दिया था।
थप्पड़ मारे जाने की घटना के एक दिन बाद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "मैं अंतिम सांस तक अपने देश के लिए लड़ूंगा। केजरीवाल ने कहा, मैं पूछता हूं कि मोदी और पाकिस्तान के बीच क्या संबंध है। इमरान खान, मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील क्यों कर रहे हैं। मैं सभी मोदी भक्तों से अपील करता हूं कि वो देश के बारे में सोचे और देश के ऊपर किसी व्यक्ति को न बनने दें।"